विकसित भारत के निर्माण के लिए सबको काम करना होगा

मीडिया कार्यशाला के मंच पर अतिथिगण

दुनिया के प्रथम पत्रकार देवर्षि नारद जी थे : हेमेन्द्र तोमर

लखनऊ, 5 दिसंबर (हि.स.)। राज्य ग्राम्य विकास संस्थान बख्शी का तालाब लखनऊ में गुरूवार को एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ राज्य ग्राम विकास संस्थान के महानिदेशक एल वेंकटेश्वर लू अपर निदेशक बी डी चौधरी व वरिष्ठ पत्रकार हेमेन्द्र प्रताप सिंह तोमर ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए एल वेंकटेश्वर लू ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए हम सबको आपसी समन्वय व तारतम्य बनाकर नि:स्वार्थ भाव से काम करना होगा। हम सबको अपने दायित्व के निर्वहन में अपनी क्षमता व ज्ञान का उपयोग करने के साथ ही अपने व्यवहार को मधुर व सरल बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

श्री लू ने कहा कि‌ कर्तव्यों के निर्वहन में टेक्नोलॉजी के साथ आध्यात्म के सिद्धांतों को अपनाना होगा।कहा कि गीता में भारत के अध्यात्म की उत्कृष्टता समाहित है। गीता वेदों व उपनिषदों का सार है। गीता भारत के अध्यात्म की पूंजी है।अमृत की भावना का प्रगटीकरण त्याग की भावना से होता है। गीता के तमाम श्लोकों का उद्धरण करते हुए उन्होंने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन में गीता से सीख लेने की सलाह दी। कहा कि टेक्नोलॉजी का सदुपयोग होना चाहिए, दुरुपयोग कतई नहीं होना चाहिए।

दुनिया के प्रथम पत्रकार देवर्षि नारद जी थे : हेमेन्द्र तोमर

कार्यशाला में दैनिक भास्कर समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ हेमेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में मीडिया की भूमिका, समन्वय व सहयोग पर अपने महत्वपूर्ण विचार साझा किए तथा पत्रकारिता के महत्वपूर्ण गुर बताए। हेमेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने कहा कि दुनिया के प्रथम पत्रकार देवर्षि नारद जी थे। वह देवताओं के ऋषि थे। सब जगह उन्हें आदर व सम्मान मिलता ​था। जबकि फिल्मों ने नारद के चरित्र को विदूषक के रूप में पेश किया गया।

अध्यक्ष भारत चरित्र निर्माण संस्थान आर के गोस्वामी ने मिशन कर्मयोगी की मीडिया की भूमिका विषय पर प्रकाश डाला। सिल्कोन वैली से पधारे ए ०आई०एक्सपर्ट

राजीव सक्सेना ने ग्राम्य विकास की गतिविधियों का विभिन्न नेटवर्किंग गतिविधियों से जुड़ाव विषय पर अपना व्याख्यान दिया। कार्यशाला में सलाहकार एस आई आर डी हेमेंद्र शर्मा ने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए।

अपर निदेशक राज्य ग्राम्य विकास संस्थान बी डी चौधरी ने सभी अतिथियों व आगंतुकों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया व धन्यवाद ज्ञापित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर