मेडिकल स्टोर और दवा गोदाम में  छापा मारकर अवैध रूप से स्टाक की गई दवाइयां पकड़ी

मुरादाबाद की ड्रग इंस्पेक्टर उर्मिला वर्मा और संभल के औषधि निरीक्षक जयेंद्र ने मारा छापा

मुरादाबाद, 09 नवम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद की ड्रग इंस्पेक्टर उर्मिला वर्मा और संभल के औषधि निरीक्षक जयेंद्र ने शनिवार शाम को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के हिमगिरी कालोनी में पुलिस बल के साथ एक मेडिकल स्टोर और दवा गोदाम में अचानक छापा मारकर अवैध रूप से स्टाक की गई दवाइयां पकड़ी हैं। इन दवाओं में तीन संदिग्ध दवाइयों का नमूना भी भरा गया। पुलिस बल के साथ टीम ने छापेमारी की, जिसमें बड़ी मात्रा में दवाइयां मिली हैं।

ड्रग इंस्पेक्टर उर्मिला वर्मा व जयेंन्द्र ने बताया कि सिविल लाइन के हरथला स्टेशन रोड स्थित हिमगिरी कालोनी में थाना कटघर महबुल्ला गंज निवासी सर्वेश कुमार का मेडिकल स्टोर और गोदाम बिना लाइसेंस के चलाया जा रहा था। जिसमें कई तरह की अंग्रेजी दवाइयां रखी मिली। इसमें एंटी बायोटिक से लेकर विभिन्न बीमारियों से संबंधित दवाइयों को पकड़ा गया जिनका अवैध रूप से भंडारण किया जा रहा था। इन दवाओं में तीन संदिग्ध दवाइयों का सैंपल भी लिया गया और टेस्टिंग के लिए लैब भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

   

सम्बंधित खबर