सोनीपत: 20 नवंबर से पहले सड़कों पर पीली-सफेद पट्टी लगाएं: उपायुक्त
- Admin Admin
- Nov 08, 2024
-ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर वहां
उपयुक्त प्रबंध किए जाएं
सोनीपत, 8 नवंबर (हि.स.)। जिला
में सड़कों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला सड़़क सुरक्षा समिति के चेयरमैन एवं
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग सहित अन्य सड़क निर्माण एजेंसियों
को 20 नवंबर से पहले सभी सड़कों पर पीली और सफेद पट्टी लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने
कोहरे के मौसम में सड़क हादसों को रोकने के लिए सड़कों के किनारे की झाड़ियाँ और विदेशी
कीकर को साफ करने की भी बात कही।
उपायुक्त
ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में सड़क सुरक्षा और सुरक्षित स्कूल वाहन नीति समिति की
मासिक बैठक में अधिकारियों को हिदायत दी कि वे सड़कों की बेहतर देखभाल कर दुर्घटना
दर को कम करने के प्रयास करें। ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर वहां उपयुक्त प्रबंध किए
जाएं। पुलिस अधिकारियों को भी यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने और नियम तोड़ने
वालों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।
इसके
अलावा, उन्होंने सड़क एजेंसियों को टूटी सड़कों की मरम्मत और आवश्यक स्थानों पर स्पीड
ब्रेकर का निर्माण कराने की सलाह दी। उन्होंने भिगान टोल के संचालकों को चेतावनी दी
कि अगर जाम की स्थिति पैदा होती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। बैठक में अवैध रास्तों
और अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर भी सख्त रुख अपनाते हुए उपायुक्त ने पुलिस और डीटीपी
को निर्देश दिए कि इन पर कड़ी निगरानी रखें। अवैध खनन रोकने के लिए खनन अधिकारी को
भी विशेष निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोत्रिय, एसडीएम गन्नौर निर्मल
नागर, एसडीएम खरखौदा श्वेता सुहाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना