मुरादाबाद, 01 दिसम्बर(हि.स.)। आरएसडी अकेडमी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के तत्वावधान में रविवार को एक समागम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य बीएससी नर्सिंग में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत एवं बीएससी नर्सिंग 2024 में शिक्षा संपूर्ण कर चुके स्टूडेंट्स को विदाई देना था। कार्यक्रम का शीर्षक ‘विविधता-2024’ जो कि दर्शाता है हम सभी को जानने की जिज्ञासा को सदैव बनाए रखना चाहिए। आरएसडी समूह के अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि जीवन में हमेशा बड़े सपनें देखें और उनको ईमानदारी, कर्मठता, लग्न, कर्तव्यनिष्ठा आदि के मार्ग पर चलते हुए पूरा करें। इससे निश्चित है कि कि सफलता आपके कदम चूमेगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ आरएसडी समूह के अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार, अध्यक्ष डॉ. जी कुमार, चिकित्सा निदेशक डॉ. गौरव कुमार, वित्त निदेशक डॉ. अजय शर्मा एवं आरएसडी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की प्रशासनिक निदेशक डॉ. गरिमा शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान बीएससी नर्सिंग के सभी वर्षों के अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। जिसमें एकल नृत्य समूह, समूह गान इत्यादि की दर्शकों द्वारा सराहना की गई। कार्यक्रम के दौरान नव प्रादेशिक छात्र-छात्राओं एवं अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा रैंप वॉक कर तथा अपने विभिन्न प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।
जिसके बाद निर्णायक मंडल द्वारा बीएससी अंतिम वर्ष के छात्र मोहम्मद फैजान को मिस्टर फेयरवेल तथा अंतिम वर्ष की छात्रा खुशी रावत को मिस फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया। वहीं दूसरी ओर नव प्रवेशित बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष में जैक जॉन को मिस्टर फ्रेशर तथा छात्रा भूमि यादव को मिस फ्रेशर का अवार्ड मिला। कार्यक्रम का आयोजन प्रशासनिक अधिकारी डॉ. मयंक शर्मा के निर्देशन में आयोजित कराया गया व कार्यक्रम की सफलता में लवप्रीत कौर, शैफाली सिंह, जैकब जेम्स, सत्यम, उरुवा जीशान आदि का सहयोग रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन नमिता और साक्षी ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल