मुकदमों की पैरवी में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त : अजय सिंह

Negligence in pleading cases will not be tolerated: Ajay Singh

देहरादून, 01 दिसम्बर(हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने विभिन्न न्यायालय में कार्यरत कोर्ट पैरोकारों की बैठक ली और बैठक के दौरान ही उन्होंने सभी पैरोकारों के काज लिस्ट और पैरवी रजिस्टर चेक किए और कहा कि मुकदमों के पैरवी में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यह बैठक ली।

एसएसपी देहरादून द्वारा सभी कोर्ट पैरोकारों को न्यायालय में विचाराधीन मुकदमों में सभी गवाहों के समय से न्यायालय के समक्ष बयान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए, जिससे विचाराधीन मुकदमों में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जा सके। उपस्थित सभी कर्मचारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि कार्य के प्रति लापरवाही अथवा शिथिलता बरतने संबंधित किसी भी शिकायत को नजरअंदाज नहीं किया जायेगा, ऐसे कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र

   

सम्बंधित खबर