पांवटा साहिब में ईद का पर्व भाईचारे और एकता के संदेश के साथ मनाया गया
- Admin Admin
- Mar 31, 2025

नाहन, 31 मार्च (हि.स.)। पांवटा साहिब में ईद का पर्व इस बार खास धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। देशभर की तरह यहां भी मुस्लिम समाज के लोगों ने सुबह मस्जिदों में नमाज अदा की और अल्लाह से अमन-चैन की दुआ की। लेकिन इस बार की ईद कुछ अलग रही क्योंकि इस मौके पर हिंदू, मुस्लिम और सिख समुदाय के लोग एक मंच पर एकजुट हुए और आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया।
ईद के अवसर पर स्थानीय युवाओं ने पहल करते हुए सामाजिक एकता को मजबूत करने का प्रयास किया। विभिन्न धर्मों के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और सामूहिक रूप से खुशियां मनाईं। इस विशेष आयोजन में सामाजिक संगठनों, धार्मिक गुरुओं और गणमान्य नागरिकों ने भी भाग लिया।
इस मौके पर सभी धर्मों के लोगों ने आपसी प्रेम और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। वक्ताओं ने कहा कि भारत की पहचान उसकी गंगा-जमुनी तहजीब से है और यही हमारी संस्कृति की सबसे बड़ी ताकत है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर