ईंट भट्टे पर काम कर रहे मजदूर की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया जाम
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

--नाराज परिजनों ने हाईवे पर लगाया जाम, रिपोर्ट दर्ज करने के आश्वासन पर खोला जाम
मुरादाबाद, 04 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के रतनपुर कला गांव स्थित ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर की मंगलवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ठेकेदार ने मृतक मजदूर का शव उसके घर थाना मझोला क्षेत्र के मंगूपुरा गांव भेज दिया। जिससे परिजनों में आक्रोश फैल गया।
इससे नाराज होकर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पाकबड़ा और मझोला पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। इसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज करने और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। साथ ही मजदूर के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मझोला थाना क्षेत्र के मंगूपुरा गांव निवासी टिंकू सिंह (30) रतनपुर कला गांव के वाईएचपी भट्टे पर मजदूरी करता था। वह वहीं झोपड़ी बनाकर रहता था। मंगलवार को दोपहर अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। इसके बाद भट्टा ठेकेदार टिंकू सिंह के शव को उसके मंगूपुरा गांव में भेज दिया। शव देखते परिजनों के होश उड़ गए। गुस्साए परिजनों ने आज शाम को ग्रामीणों के साथ मिलकर हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पाकबड़ा और मझोला पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास किया।
मृतक के परिजनों का कहना है कि टिंकू के गले पर निशान है, जिससे संदेह है कि उसकी हत्या की गई है। परिजनों ने आरोप लगाया कि भट्टा स्वामी और उसके लोगों ने टिंकू की हत्या कर दी और मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। टिंकू की पत्नी गुड्डी ने न्याय की मांग करते हुए कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पाकबड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल