
हल्द्वानी, 12 जुलाई (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत नाम वापसी की प्रक्रिया शुक्रवार शाम तक पूरी कर ली गई। ऐसे में हल्द्वानी विकास खंड में अब ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और जीडीसी सदस्य के 321 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है, जबकि अब 237 पदों के लिए 101 दावेदार मैदान में शेष रह गए हैं।
निर्वाचन अधिकारी दिनेश सिंह रावत ने बताया कि विकास खंड में ग्राम पंचायत सदस्य के 560 पदों में से 315 पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। शेष पर चुनाव होना है। इसी तरह ग्राम प्रधान के 60 पदों में से पांच पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है और 55 पदों के लिए मतदान होना है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्य के 39 पदों में से एक पर ही निर्विरोध निर्वाचन हुआ है जबकि 38 पर्दों पर चुनाव होना है। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद 18 जुलाई को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI