पूरे विश्व में ब्यूटी प्रोडक्ट्स में प्राकृतिक ओर रासायनिक मुक्त विकल्पों की मांग बढ़ रही है : प्रोफेसर संजीव शर्मा
- Admin Admin
- Dec 01, 2024
जयपुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानद विश्विद्यालय जयपुर में आयुर्वेद के माध्यम से ब्यूटी केयर पर 10 दिवसीय विशेष कोर्स का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में भारत के विभिन्न राज्यो के साथ अमेरिका से कुल 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जो आयुर्वेद के सिद्धांतों के माध्यम से स्किनकेयर, हेयरकेयर और वेलनेस के होलिस्टिक दृष्टिकोण को समझने के लिए उत्सुक थे।
संस्थान के आयुर्वेद विशेषज्ञों द्वारा डिज़ाइन किए गए इस कोर्स में प्राकृतिक सौंदर्य देखभाल के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें मुख अभ्यंग, मुख लेपन, शिरोभ्यंग जैसी हर्बल उपचार पद्धतियाँ और आयुर्वेदिक स्किनकेयर रूटीन शामिल थे। प्रतिभागियों को स्वस्थ त्वचा और बालों के लिए पारंपरिक और प्राकृतिक सामग्री के उपयोग के बारे में भी जानकारी दी गई। ये तकनीकें व्यक्तिगत प्रशिक्षण और आयुर्वेदिक सौंदर्य देखभाल विशेषज्ञों द्वारा दिए गए व्याख्यानों के माध्यम से सिखाई गईं।
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने 10 दिवसीय कार्यशाला में विद्यार्थियों को सौंदर्य उद्योग में आयुर्वेदिक उपचारों के बढ़ते वैश्विक रूझान के विषय में जानकारी दी। प्रोफेसर संजीव शर्मा ने कहा भारत देश के साथ पूरे विश्व में ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए प्राकृतिक ओर रासायनिक-मुक्त विकल्पों की मांग बढ़ रही है और आयुर्वेद इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए उपयुक्त माध्यम है। आयुर्वेद के ज्ञान को उन व्यक्तियों के साथ साझा करने में हम गर्व महसूस करते हैं, जो सौंदर्य और वेलनेस के लिए एक अधिक समग्र और सतत दृष्टिकोण की तलाश में हैं।
सौंदर्य आयुर्वेद एवं द्रव्यगुण विभाग के विभागाध्यक्ष ओर
डीन, इंटरडिसिप्लिनरी स्टडीज़ और डॉ. सुदीप्त रथ ने आयुर्वेदिक सिद्धांतों और जीवनशैली के माध्यम से आंतरिक और बाहरी सौंदर्य को संतुलित करने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने विभिन्न पृष्ठभूमियों से आए सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उनकी टीमवर्क में भूमिका की सराहना की।
पूर्व प्रति कुलपति और पूर्व विभागाध्यक्ष द्रव्यगुण एवं सौंदर्य आयुर्वेद प्रो. मीता कोटेचा ने समापन समारोह में अपने संबोधन में कोर्स की सफलता पर संतोष व्यक्त किया और प्राकृतिक, रासायनिक-मुक्त सौंदर्य देखभाल दृष्टिकोण के महत्व पर जोर दिया।
कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले सभी प्रतिभागियों को विभाग द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश