डीएसबी परिसर : नाै नवंबर से प्रस्तावित परीक्षाओं की तिथि में बदलाव करने की मांग

नैनीताल, 6 नवंबर (हि.स.)। कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव न होने का मामला एक बार फिर तूल पकड़ता जा रहा है। नैनीताल के डीएसबी परिसर में छात्रों ने बुधवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव का घेराव और नारेबाजी-हंगामा कर छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने के साथ ही नाै नवंबर से प्रस्तावित परीक्षाओं की तिथि में बदलाव करने की नई मांग भी उठा दी है।

छात्रों का कहना है कि छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर वे चार अक्टूबर से यानी एक माह से आंदोलन कर रहे हैं, परंतु अब तक चुनाव की तिथि घोषित नहीं की गई है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर तिथि घोषित नहीं हुई तो वे विवि परिसर में भूख हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर होंगे। कुछ छात्रों ने आत्मदाह तक करने की चेतावनी भी दी है और कहा है कि इसकी पूरी जिम्मेदारी विवि प्रशासन और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत पर होगी।

उल्लेखनीय है कि कुविवि के कुलपति प्रो. डीएस रावत इन दिनों चीन में एक संगोष्ठी में प्रतिभाग करने के लिए गए हुए हैं। ऐसे में छात्रों ने कुलपति से चीन से ही वीडियो कॉल पर बात कराने की मांग की, लेकिन सिग्नल की कमी के चलते ऑडियो कॉल पर ही वार्ता हो सकी। कुलपति ने छात्रों को बताया कि चुनाव को लेकर राज्यपाल, शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव से चर्चा की जा चुकी है।

वहीं कुलसचिव मंगल सिंह ने बताया कि छात्र संघ चुनाव को लेकर उच्च न्यायालय का आदेश पहले ही आ चुका है। कुविवि इसका पालन कर रहा है। फिलहाल विवि के स्तर से परीक्षाएं होना संभव नहीं है। छात्रों की मांग पर परीक्षाओं की तिथि में बदलाव को लेकर शासन को पत्र भेजा गया है। इस दौरान छात्रों के प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस बल सुबह से ही अलर्ट मोड में रहा और परिसर में तैनात रहा ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर