गुरुग्राम: सोसायटियों में सुविधाएं उपलब्ध कराने की आरडब्ल्यूएज ने की मांग
- Admin Admin
- Dec 06, 2024
-सरपंच सुंदर लाल यादव के नेतृत्व में आधा दर्जन सोसायटी के लोग पहुंचे नगर निगम
गुरुग्राम, 6 दिसंबर (हि.स.)। सेक्टर-84 की आधा दर्जन सोसायटी का एक प्रतिनिधिमंडल सोसायटियों में समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी हरियाणा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक सरपंच सुंदर लाल यादव के नेतृत्व में नगर निगम मानेसर के अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार से मिला। समाधान शिविर के दौरान ज्ञापन सौंपकर प्रतिनिधिमंडल ने समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की।
सेक्टर-84 स्थित कोरलवुड अल्मेरिया सोसायटी, स्पेज प्रिवी, दीवान, गुडग़ांव वन एवं मैप्सको कासाबेला आदि सोसायटी के प्रतिनिधिमंडल का सरपंच सुंदर लाल यादव ने नेतृत्व करते हुए कहा कि जल्दी ही इन समस्याओं का समाधान नगर निगम मानेसर द्वारा किया जायेगा एसएस कोरल से विजय सिंह कोषाध्यक्ष, अरुण पाटिल, जगदीश विज, गुलशन ग्रोवर कोरलवुड अल्मेरिया से, यादराम शर्मा, बालकिशन, अरुण जैन एवं मुकेश खन्ना स्पेज प्रिवी से, धर्मवीर यादव अध्यक्ष मैप्सको कासाबेला, आशिम, राकेश गुप्ता व गुडग़ांव-वन से संदीप राणा और विजय सिंह ने बताया कि 18 अक्टूबर 2024 के पत्र के बारे में चर्चा की। उस पत्र में निगमायुक्त मानेसर को सीपी ग्राम पोर्टल के माध्यम से एक शिकायत भेजी गयी थी, जिसमें 30 गुणा 30 व्यास की कॉमन कवर ट्रेंच के निर्माण के बारे में लिखा गया था। क्षेत्र में सभी तरह की सर्विस लाइन डालने के लिए ओपन कवर की सुविधा की मांग की गईं थी। इसके लिए अतिरिक्त बजट स्वीकृत किया गया। सिकंदरपुर-सीही रोड के साथ ट्रेंच का निर्माण करने, पोर्टल पर शिकायत में मुख्य सडक़ से कोरलवुड सोसायटी तक 18 व्यास की कॉमन पेयजल पाइप लाइन डालने का भी अनुरोध किया गया, ताकि नवनिर्मित सडक़ की बार-बार खुदाई से बचा जा सके। वर्तमान में प्रत्येक सोसायटी ने अपनी पानी की पाइप लाइन डाल रखी है।
अतिरिक्त आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को दोनों प्रस्तावों की जांच करने तथा आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि क्षेत्र में सफाई की स्थिति सबसे खराब है। पर्याप्त सफाई कर्मचारियों की तैनाती करके सफाई का कार्य नियमित करने की जरूरत है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की उचित व्यवस्था करने का भी अनुरोध किया गया। निर्माणाधीन सडक़ के कारण निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही दुकानदारों और रेहड़ीवालों ने भी आम क्षेत्र पर अतिक्रमण कर लिया है। इससे सडक़ उपयोगकर्ताओं और निवासियों के लिए सबसे खराब स्थिति पैदा हो गई है। अधिकारी ने सभी शिकायतों के तुरंत निवारण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि 3-4 दिनों के बाद वे स्वयं आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे। किए गए कार्य की स्थिति का निरीक्षण करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा