लोक सभा अध्यक्ष ने सदन के पूर्व अध्यक्ष बलिराम भगत को दी श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Oct 07, 2024
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (हि.स.)। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में लोक सभा के पूर्व अध्यक्ष बलिराम भगत की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। संसद सदस्यों, पूर्व सदस्यों, लोक सभा सचिवालय और राज्य सभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बलिराम भगत को श्रद्धांजलि दी ।
संसदीय अनुभव और संसदीय पद्धतियों और प्रक्रियाओं की गहन जानकारी रखने वाले स्वतंत्रता सेनानी भगत 5 जनवरी 1976 को पांचवीं लोक सभा के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए । वह अंतरिम संसद और पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी, पांचवीं, सातवीं और आठवीं लोक सभा के सदस्य भी रहे।
केंद्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने वित्त, योजना, रक्षा, विदेश मामले, विदेश व्यापार और आपूर्ति, इस्पात और भारी इंजीनियरिंग जैसे महत्वपूर्ण विभागों का कार्यभार संभाला। वह फरवरी 1993 से चार महीने के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल और 30 जून 1993 से 1 मई 1998 तक राजस्थान के राज्यपाल के रूप में कार्यरत रहे।
बलिराम भगत का 2 जनवरी 2011 को नई दिल्ली में निधन हुआ था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह