बाहरा विवि के छात्र के साथ मारपीट, मामला दर्ज

सोलन, 2 दिसंबर (हि.स.)। सोलन जिले के अंतर्गत बाहरा विश्विद्यालय में एक बार फिर रैगिंग और मारपीट करने का मामला सामने आया है । कुछ माह पूर्व भी एक जूनियर छात्र के साथ कुछ सीनियर छात्रों ने कमरे में बुलाकर जबरन मारपीट की थी । अभी यह मामला शांत नहीं हुआ था कि अब लॉ डिपार्टमेंट के जूनियर छात्र के साथ रविवार देर रात कुछ छात्रों ने होस्टल के कमरे में घुसकर मारपीट की और इसकी शिकायत ना करने की धमकी भी दी ।

राजस्थान के निवासी हर्ष चौधरी (20) वर्षीय छात्र ने कंडाघाट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह लॉ डिपार्टमेन्ट का विधार्थी है एंव जुनियर हॉस्टल की दूसरी मंजिल के कमरे में रहता है । रविवार देर रात को करीब एक बजे इसके कमरे में करीबन सात-आठ लडको ने जबरदस्ती बालकनी का दरवाजा तोडकर प्रवेश किया तथा इसके साथ मारपीट करते हुए गालियाँ दी और रिपोर्ट न करवाने की धमकी दी । इसमें आरोपी सभी बाहरा के ही विधार्थी है । मारपीट के दौरान इसकी बाएँ बाजू, चेहरे आदि पर चोटे आई हैं ।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी छात्रों के खिलाफ़ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा

   

सम्बंधित खबर