नारायणा में दोहरे हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिले केजरीवाल, गृहमंत्री से की सुरक्षा की मांग
- Admin Admin
- Dec 02, 2024
नई दिल्ली, 2 दिसंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी(आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को नारायणा हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में बढ़ते आपराधिक मामले पर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली में अपराध बढ़ाने का काम करती है।
आआपा संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह वही जगह (नारायणा) है, जहां पर छह महीने पहले छोटे भाई की हत्या हुई थी और शनिवार शाम में बड़े भाई की भी हत्या कर दी गई।
उन्होंने कहा कि जब छोटे भाई की हत्या हुई, तब इनके परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि इन दबंगों से परिवार को खतरा है और पुलिस से सुरक्षा की मांग की गई लेकिन पुलिस ने न तो सुरक्षा मुहैया करवाई और न ही उन अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की।
आआपा संयोजक ने कहा कि यहां 5-7 लड़के हैं, जिन्होंने पूरे इलाके में गदर मचा रखा है, सभी को परेशान करते हैं लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती है।
केजरीवाल ने केंद्र सरकार से सवालिया लहजे में कहा कि ये कैसी कानून व्यवस्था है। पूरी दिल्ली के लोग असुरक्षित हो गए हैं। गृह मंत्री और भाजपा ने पूरी दिल्ली को गैंगस्टर के हवाले छोड़ दिया है।
केजरीवाल ने कहा कि मैं सिर्फ केंद्र सरकार से यही कहना चाहता हूं कि दिल्ली पहले ऐसी नहीं थी। दिल्ली वालों की सुरक्षा आप के हाथ में हैं, इसलिए दिल्ली वालों की तरफ से मैं आप से अनुरोध करता हूं कि दिल्ली वालों को सुरक्षित रखिए, उन्हें सुरक्षा दीजिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी