मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना
- Admin Admin
- Oct 03, 2025
पटना, 3 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय मौसम विभाग, पटना केंद्र ने तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी की है। जारी अलर्ट के अनुसार अगले दो से तीन घंटों के भीतर बिहार के कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की गरज-चमक और बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान तेज हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा चलने की भी आशंका है।
मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट में कहा गया है कि पटना, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद और गया जिलों में मौसम का असर देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि लोग खराब मौसम के दौरान घरों में सुरक्षित रहें। बिजली के खंभों, पेड़ों या खुले स्थानों पर खड़े न हों। किसानों और खेत में काम कर रहे लोगों को सलाह दी गई है कि वे तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। आंधी-बारिश के दौरान वाहन चालकों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
गौरतलब है कि मौसम विभाग लगातार अपडेट दे रहा है और लोगों से अनुरोध किया है कि वे विभाग की वेबसाइट, फेसबुक और ट्विटर पर ताजा जानकारी लेते रहें।
मौसम विभाग ने साफ किया है कि यह चेतावनी अगले 2 से 3 घंटे के लिए है, लिहाजा लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त



