टास्क पूरा करने के नाम पर रिटायर्ड बिजली कर्मचारी से ठगे 15 लाख

जयपुर, 5 नवंबर (हि.स.)। ज्योति नगर थाना इलाके में एप डाउनलोड कर टास्क पूरा करने के नाम पर एक रिटायर्ड बिजली कर्मचारी से 15 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है।

एएसआई यमुनेश ने बताया कि विनायक अपार्टमेंट निवासी ब्रिजेंद्र सिंह सांखला ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास एक फोन आया और उसने कहा कि आप घर बैठे निवेश कर लाखों रुपए कमा सकते हो। इस पर उसने सोशल मीडिया ऐप मोबाइल में डाउनलोड कर लिया। इसके बाद उस पर काम शुरू कर दिया। टास्क पूरा करते करते उसने करीब 15 लाख रुपए का निवेश कर दिया। इसके बाद उसे और बड़ा टास्क करने के लिए कहा गया, लेकिन उसे रुपए नहीं लौटाए गए। शंका होने पर पीडित ने फिर निवेश नहीं किया और थाने पहुंच कर ममला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी एएसआई यमुनेश ने बताया कि पीड़ित पहले से ऑनलाइन रूम बुक करवा कर अच्छा पैसा कमा रहा था। निवेश कर मोटा रुपया कमाने के लालच में आकर उसने यह राशि गवां दी। पीड़ित विद्युत विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी है। पीड़ित ने जानकारी लेकर मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित ने सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से निवेश करना शुरू किया था और धीरे-धीरे कर करीब 15 लाख रुपए निवेश कर दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर