लेंबोईया पहाड़ी में कार्तिक पूर्णिमा पर मेला का आयोजन , चलेंगे अखंड भंडारे
- Admin Admin
- Nov 14, 2024
चतरा, 14 नवंबर (हि.स.)। चतरा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लेंबोईया पहाड़ी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया है। गुरुवार को पहाड़ी स्थित प्राचीन मां दक्षिणेश्वर देवी चामुण्डा मंदिर प्रांगण में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का विधिवत शुभारंभ किया गया। पूर्णिमा के दिन अखंड भंडारे का आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि पत्थलगडा के लेंबोईया पहाड़ी में पिछले कई दशक से कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मेला का आयोजन हो रहा है। मेले में खेल तमाशा सहित सामानों की खरीद बिक्री के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे हैं।
मंदिर प्रबंधन समिति के युगेश्वर प्रसाद, विशेश्वर दांगी, बालेश्वर दांगी व अन्य बताया कि इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। बाहर के कलाकार जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल और प्रकाश की व्यवस्था की गई है। मंदिर प्रबंधन समिति और आसपास के लोगों ने आज मंदिर प्रांगण सहित पहाड़ी व आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया।
प्रबंधन समिति ने बताया कि मेले की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। पूर्णिमा के मौके पर पहाड़ी स्थित मां प्राचीन मां दक्षिणेश्वरी देवी चामुंडा मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। पूर्णिमा मेले को लेकर मंदिर की आकर्षक साज सज्जा की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी