सोनीपत: खरखौदा क्षेत्र के विकास को लगेंगे पंख: पवन

सोनीपत, 9 अक्टूबर (हि.स.)। खरखौदा विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक पवन खरखौदा ने कहा

कि जो खरखौदा विधानसभा क्षेत्र में 10 वर्षों से विकास कार्यों पर ग्रहण लगा हुआ था।

विकास कार्य को तीव्र गति से कराकर क्षेत्र की काया कल्प करके विकास कार्य कराए जाएंगे।

बुधवार को उन्होंने कहा कि अबकी बार क्षेत्र के मतदाताओं ने

अपना आशीर्वाद देकर उन्हें विधायक बना कर सेवा का माैका दिया है। जो लोगों से वायदे

किए हैं, वह उन्हें पूरा करके विकास कार्य करने में कोई कोताही नहीं बरतेंगे। अब खरखौदा में विधायक भी उनका है और प्रदेश में सरकार भी उन्हीं

की है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने वायदा किया है कि खरखौदा के विकास कार्य

के लिए जन सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर कराकर क्षेत्र वासियों को सुविधा देने

का काम किया जाएगा। जिस तरह मतदाताओं ने विश्वास करके उन्हें विधायक बनाने का काम किया

है। इस क्षेत्र में उनके सामने शहर व गांव में पानी निकासी, युवाओं के लिए रोजगार,

सड़क गलियों का निर्माण व अन्य सुविधाएं प्रमुखता से करने की जिम्मेदारी है। जिन्हें

शीघ्रता के साथ पूरा करने का काम किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर