बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए भारत सरकार: खाचरियावास
- Admin Admin
- Nov 28, 2024
जयपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की और मंदिरों की सुरक्षा खतरे में है। केंद्र में भाजपा की सरकार है, भारत सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों और हिंदुओं की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए भारत सरकार हिंदुओं के अधिकारों की कभी भी सुरक्षा नहीं करती। लेकिन जब वोट की बात आती है तो हिंदू एकता के नाम पर हिंदू सुरक्षा के नाम पर हिंदू मुसलमान में दंगे के नाम पर वोट मांगती है।
खाचरियावास ने कहा कि प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय बांग्लादेश में जब अल्पसंख्यक हिंदुओं पर जुल्म हो रहे थे तब पाकिस्तान की सरकार के जुल्म के खिलाफ तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भारत की फौज को बांग्लादेश में भेजा और उनकी सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जबकि आज की भारत सरकार बातें बहुत बड़ी-बड़ी करती है। जहां हिंदुओं को और मंदिरों को सुरक्षा देने की बात आती है वह कदम पीछे हटा लेती है, उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा के नेता बांग्लादेश की घटनाओं को लेकर जुलूस निकल रहे हैं,। धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि इस वक्त भारत सरकार के जरिए बांग्लादेश के हिंदुओं की ओर मंदिरों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार को कदम उठाने चाहिए। पूरे देश में इस वक्त बेवजह भाजपा की भारत सरकार भारत के हिंदुओं को डरा कर वोट ले रही है। लेकिन जहां हिंदुओं को मदद की जरूरत है । वहां बांग्लादेश में भारत सरकार हिंदुओं की कोई मदद नहीं कर रही है। इससे स्पष्ट है कि भाजपा की सरकार हिंदुओं को सिर्फ वोट के लिए यूज कर रही है मदद के नाम पर भारत सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश