पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने किया गृह मतदान

मुंबई, 16 नवंबर (हि.स.)। पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को घर पर पोस्टल बैलेट से मतदान किया। 89 वर्षीय पाटिल पुणे जिले के कोथरुड विधानसभा क्षेत्र की मतदाता हैं। कोथरुड विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी सुनील गाढ़े ने यह जानकारी दी।

गाढ़े ने पुणे में मीडियाकर्मियों को बताया कि जिले में अब तक 85 वर्ष से अधिक उम्र के 91 वरिष्ठ नागरिक और चार दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। कोथरुड विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और फॉर्म 12डी भरने वाले दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर मतदान दर्ज किया जा रहा है। इसके लिए विधानसभा क्षेत्र में कुल आठ टीमें गठित की गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत चुनाव आयोग की टीम ने आज पूर्व राष्ट्रपति के आवास पर जाकर उनका मतदान दर्ज करवाया।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

उल्लेखनीय है कि पोस्टल बैलेट से वोटिंग भी मतदान का एक तरीका है। इसके तहत मतदाता पोलिंग बूथ तक व्यक्तिगत रूप से जाने के बजाय डाक द्वारा अपना मत डालता है। यह पोस्टल वोटिंग उसके निर्वाचन क्षेत्र तक पहुंच जाता है और इसकी गणना काउंटिंग के दिन की जाती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर