पुणे में बाइक सवार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे की कार को मारी टक्कर, मामला दर्ज
- Admin Admin
- Apr 30, 2025
मुंबई, 30 अप्रैल (हि.स.)। पुणे में लोणावाला के पास जयचंद्र चौक पर बीती रात पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे की कार को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। लोणावाला पुलिस स्टेशन की टीम ने बाइक सवार के विरुद्ध मामला दर्ज किया है और उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को देर रात रावसाहेब दानवे किसी काम से लोनावला के बाजार में आये थे। उसी समय जयचंद्र चौक पर एक बाइक सवार ने दानवे की कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना के बाद बाइकसवार दानवे के कारचालक से विवाद करने लगा, जिससे वहां भीड़ जमा हो गई और तत्काल लोणावाला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बाइक सवार के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन शुरु की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



