पुणे में तोरणा किला घूमने आए पर्यटक की मौत

मुंबई, 09 फरवरी (हि.स.)। पुणे जिले में तोरणा किले पर घूमने गए एक पर्यटक युवक की मौत हो गई। बेल्वा पुलिस स्टेशन की टीम ने युवक का शव बरामद कर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस के अनुसार राजगढ़ निवासी रंजीत शिंदे शनिवार को तोरणा किले पर घुमने गया था। इसी दौरान उसे सांस लेने में तकलीफ महसूस होने लगी। इसके बाद शिंदे ने पानी पिया, लेकिन उसके बाद वो बेहोश हो गया। इसकी जानकारी बेल्वा पुलिस स्टेशन को मिली, लेकिन शनिवार को देर हो जाने से युवक को किले से नीचे लाना संभव नहीं हो सका। आज तड़के सिंहगढ़ बचाव दल ने युवक को किले से नीचे लाया, लेकिन डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर