PRO के 6 पदों पर 33 हजार से ज्यादा आवेदन:एग्जाम 17 मई को, 3 दिन पहले RPSC जारी करेंगी एडमिट काई

राजस्थान लोक सेवा आयोग में जनसंपर्क अधिकारी(PRO) के 6 पदों पर भर्ती के लिए रिकॉर्ड 33,000 से अधिक आवेदन आए हैं। एक पद के लिए औसतन 5,500 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं। आयोग 17 मई 2025 को परीक्षा का आयोजन करेगा। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा प्रातः 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी। OMR शीट में पांचवें विकल्प को भरने के लिए अभ्यर्थियों को 10 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। अभ्यर्थी 10 मई से SSO पोर्टल पर लॉगिन कर अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। एडमिट कार्ड 14 मई को आयोग की वेबसाइट और SSO पोर्टल पर जारी किए जाएंगे। PRO परीक्षा, परीक्षार्थियों के लिए जरूरी निर्देश

   

सम्बंधित खबर