माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा: एग्जामिनर को भेजनी होगी अपनी लोकेशन, फोटो भी भेजेंगे
- Admin Admin
- Jan 03, 2025
अजमेर, 3 जनवरी (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जुड़ी स्कूलों में प्रैक्टिकल एग्जाम लेने जाने वाले एग्जामिनर को अपनी लोकेशन बोर्ड को भेजनी होगी। इसके साथ ही अपनी फोटो और लैब की फोटो भी अपलोड करनी होगी।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि यह पहली बार होगा जब इस तरह की व्यवस्था की जाएगी। इसमें एग्जामिनर को अपनी लोकेशन देनी होगी ताकि उनकी स्थिति का पता लगाया जा सके।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बोर्ड ऑफिस में उन्नीस दिसंबर को लेकर मीटिंग ली थी। इस दौरान उन्होंने बिना कॉपी जांचे अंक देने के मामले को लेकर नाराजगी जताई थी, कहा था कि ये गंभीर मामला है। इस तरह के मामले की दोबारा पुनरावृति नहीं होनी चाहिए। इस व्यवस्था को फुल प्रूफ बनाया जाए ताकि कोई शिक्षक आगे से इस तरह की लापरवाही नहीं कर सकें।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं में प्रैक्टिकल एग्जाम नाै जनवरी से शुरू हो रहे हैं। अलग-अलग विषयों में करीब 13 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। सभी तैयारियां की जा रही है। जरूरी सामग्री भी तय समय पर केन्द्र को भिजवा दी जाएगी। परीक्षक परीक्षा लेने के लिए जाएंगे, उनको निर्देश दिए गए हैं कि बोर्ड के निर्देश की पालना सुनिश्चित करें।
इस बार प्रैक्टिकल लेने वाले एग्जामिनर को निर्देश दिए गए हैं कि वे मौके से फोटो लोकेशन सहित भेजेंगे। ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि एग्जामिनर वहां पहुंचे और बच्चों का एग्जाम लिया। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी के स्तर पर भी उड़नदस्ते गठित किए गए हैं, जो निरीक्षण करेंगे। इससे परीक्षा की विश्वसनीयता बनी रहेगी।
बोर्ड के निर्देश
है कि प्रयोगशाला की क्षमतानुसार ही परीक्षार्थियों के बैच बनाकर परीक्षा कराई जाए।
प्रयोगशाला में अधिकृत स्टाफ के अलावा अन्य कोई विषय के व्याख्याता या बाहरी व्यक्ति उपस्थित न हो।
जिला स्तर पर निरीक्षण दल गठित किए जाएंगे और दल नियमित निरीक्षण करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित