विश्व मानवाधिकार दिवस पर स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान
- Admin Admin
- Dec 10, 2024
देहरादून, 10 दिसंबर (हि.स.)। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मंगलवार को विकास भवन देहरादून में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव शाह ने स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पांच व्यक्तिगत शौचालय लाभार्थियों और तीन निर्वतमान ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया।
परियोजना प्रबंधक स्वजल ने बताया कि 19 नवंबर (विश्व शौचालय दिवस) से 10 दिसंबर (मानवाधिकार दिवस) तक जन-जागरूकता अभियान संचालित किया गया। इसका उद्देश्य व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालयों तक पहुंच बढ़ाने, उनके उपयोग को प्रोत्साहित करने और उन्हें सौंदर्यपूर्ण बनाने के लिए पेंटिंग व रंग-रोगन के माध्यम से आर्कषक बनाना था।
सीडीओ अभिनव शाह ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए इन कार्यों से समाज में सकारात्मक बदलाव आएंगे। कार्यक्रम के अंत में परियोजना प्रबंधक स्वजल ने सभी विभागीय अधिकारियों और प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी स्वच्छता के लिए इसी उत्साह के साथ काम करने का आह्वान किया।
सम्मानित व्यक्तियों की सूची
व्यक्तिगत स्वच्छ व सुंदर शौचालय की श्रेणी में अकिंता (ग्राम पंचायत मेन्द्रथ, विकासखंड चकराता), आनंद सिंह (ग्राम पंचायत रावना, चकराता), वीरेंद्र सिंह (ग्राम पंचायत पाववाला सोडा, रायपुर), विजेंद्र सिंह (ग्राम पंचायत पाववाला सोडा, रायपुर), रंजीत सिंह (ग्राम पंचायत पाववाला सोडा, रायपुर)। सामुदायिक शौचालय की श्रेणी में सिकंदर सिंह (ग्राम पंचायत गांगरो, विकासखंड कालसी), बोबी चौहान (ग्राम पंचायत रावना, चकराता), सुमित कुमार वर्मा (ग्राम पंचायत बडोवाला, सहसपुर)।
---------
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण