थाईलैंड विश्व कप किक बॉक्सिंग में फरीदाबाद की रिद्धिमा ने जीता स्वर्ण पदक
- Admin Admin
- Apr 10, 2025

चंडीगढ़, 10 अप्रैल (हि.स.)। थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में चल रही थाईलैंड वर्ल्ड कप किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में 31 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल फरीदाबाद की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रिद्धिमा कौशिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान थाईलैंड की खिलाडी को हराकर फाइनल राउंड में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता है।
'वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ' के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने गुरुवार काे बताया की इस वर्ल्ड कप किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में लगभग 42 देशों के 1000 से ज्यादा खिलाडी भाग ले रहे हैं और भारतीय टीम ने दूसरे दिन शानदार सफलता हासिल की है जिसमें से रिद्धिमा कौशिक ने किक लाइट इवेंट के दो वजन भार वर्ग में 2 स्वर्ण पदक जीते, अनुष्का तमांग ने रजत पदक, मिथिलेश नीलम बड़ोलिया ने रजत पदक, पूजा पटेल ने 2 रजत पदक, अभिषेक सैनी ने रजत पदक, श्रद्धा रंगर ने कांस्य पदक, रियांशी रॉय ने कांस्य पदक, आदित्य मकोरवाल एवं अभिषेक सैनी ने अपने अपने वजन वर्ग में कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवन्वित किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा