संविधान और लोकतंत्र बचाने की हमारी ये लड़ाई जारी रहेगीः केजरीवाल 

नई दिल्ली, 26 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आआपा) के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 26 नवंबर 2012 को आआपा एक ऐसी पार्टी की रूप में सामने आई, जो आम जनता के लिए कार्य करती है।

उन्होंने कहा कि आआपा की सबसे बड़ी ताकत दिल्ली में सच्चाई और ईमानदारी के साथ जनता का प्यार मिलना है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2012 में आज का ये दिन इतिहास का वो पल है, जब देश के आम आदमी ने अपनी ताकत पहचानी और “आम आदमी पार्टी” की स्थापना की। उन्होंने कहा कि अब तक का ये सफ़र संघर्ष, बलिदान और जीत की कहानियों से भरा रहा है।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखकर कहा कि पिछले एक साल में तो हमें मिटाने की लाख कोशिशें हुईं लेकिन हमारी ईमानदारी, जनता के प्यार और कार्यकर्ताओं के हौसले ने हमें और मज़बूत बना दिया। उऩ्होंने कहा कि अन्याय और तानाशाही के ख़िलाफ़ आआपा पहले से ज़्यादा मज़बूती से खड़ी है। संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार काम करेगी ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर