जमीनी विवाद को लेकर  झगड़ा, एक परिवार के पांच सदस्य घायल 

नाहन, 09 फ़रवरी (हि.स.)। पांवटा साहिब में गुंडागर्दी का एक बड़ा मामला सामने आया है। घायलाें काे पांवटा सिविल अस्पताल में एक परिवार के पांच सदस्यों को लहुलवान हालत में पहुंचाया गया जिनकी हालत काफी गंभीर है।

जानकारी मुताबिक पांवटा साहिब के साथ लगते परदुनी गांव में लड़ाई का एक मामला सामने आया है जहां पर दो परिवारों में खूनी झड़प हुई और एक परिवार के पांच लोगों को सिविल अस्पताल में गंभीर हालत में पहुंचाया गया, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई। घायल महिला निर्मला ने बताया कि घर में घास काट रही थी उसे दौरान उनके पड़ोस के लोग आए और उनके साथ मारपीट की, जैसे ही उनके पति दुपेश कुमार बचाने आए तो उनके ऊपर भी हथियार और डंडों से वार करना शुरू कर दिया। इस दौरान उनके बच्चों को भी मारपीट की गई।

इस संबंध में पीडित महिला ने कहा कि उन्होंने डीएसपी से भी बातचीत की और उनसे न्याय की गुहार लगाई है।

इस बारे में डीएसपी मानवेंद्र से जब फोन पर बातचीत की तो उन्होंने कहा कि माजरा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस टीम जांच कर रही है

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर