मुंबई में बिल्डिंग में आग लगने से बुजुर्ग दंपति सहित तीन की मौत
- Admin Admin
- Oct 16, 2024
मुंबई, 16 अक्टूबर (हि.स.)। ओशिवारा इलाके में स्थित रिया पैलेस नामक इमारत में बुधवार सुबह आग लगने से बुजुर्ग दंपति और उनके नौकर की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुटीं।
स्थानीय पुलिस के अनुसार ओशिवारा स्थित रिया पैलेस बिल्डिंग की दसवीं मंजिल पर सुबह करीब 8.30 बजे आग लग गयी। इस घटना की जानकारी मिलते ही इमारत में अफरातफरी मच गयी। स्थानीय लोगों ने एक दूसरे की मदद कर इमारत खाली कर दिया लेकिन इमारत के दसवीं मंजिल पर रहने वाले चंद्रप्रकाश सोनी (74), ममता सोनी (74) और उनके नौकर पेलू बेटा (42) की धुएं के कारण दम घुटने से मौत हो गयी। फायर ब्रिगेड के जवानों ने इन तीनों का शव बरामद किया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव