
मुंबई, 26 मार्च (हि.स.)। पुणे जिले के ससून अस्पताल में भर्ती एक अपराधी संतोष सचिन साठे बुधवार को पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। मामले की रिपोर्ट बंडगार्डेन पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई है। पुलिस फरार साठे को तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार अपराधी संतोष साठे को कराड पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान साठे की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उसे ससून अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसी बुधवार को सुबह साठे पुलिसकर्मियों को चकमा देकर अस्पताल से फरार होने में सफल रहा। इसकी जानकारी मिलते ही ससून अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों ने बंडगार्डेन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस साठे की गिरफ्तारी के लिए लगातार कोशिश कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव