नवी मुंबई के सानपाड़ा में दिनदहाड़े फायरिंग, एक शख्स घायल

मुंबई, 03 जनवरी (हि.स.)। नवी मुंबई के सानपाड़ा इलाके में डी मार्ट के पास शुक्रवार को सुबह दो अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की और फरार हो गए। इस घटना में एक शख्स घायल हो गया, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सानपाड़ा पुलिस स्टेशन की टीम सीसीटीवी के सहयोग से फरार आरोपितों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

नवी मुंबई के पुलिस उपायुक्त अमित काले ने मीडिया को बताया कि आज सुबह करीब 9.30 बजे राजाराम ठोके सानपाड़ा इलाके में स्थित डीमार्ट के पास खड़े थे। उसी समय मोटर साइकिल से आए दो बदमाशों ने ठोके पर पांच से छह राउंड फायरिंग कर दी और फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। इस घटना में राजाराम ठोके को 2-3 गोलियां लगी हैं। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से घायल ठोके को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। इस मामले की छानबीन नवी मुंबई क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से सीसीटीवी के सहयोग से कर रही है।

---------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर