
मुंबई, 09 अप्रैल (हि.स.)। सोलापुर के मोहोल में स्थित रोपले गांव बीती रात पुराने विवाद को लेकर नाराज एक दंपत्ति पर फायरिंग करके आरोपित मौके से फरार हो गया। इस घटना में घायल पति और पत्नी का इलाज निजी अस्पताल में हो रहा है। इस घटना की छानबीन पुलिस सीसीटीवी के सहयोग से कर रही है।
पुलिस के अनुसार रोपले गांव में दशरथ गायकवाड़ की शिवाजी पुंडलिक जाधव (42) और उनकी पत्नी सुरेखा शिवाजी जाधव (38) के बीच पिछले चार वर्षों से पुरानी दुश्मनी चल रही है। मंगलवार को देर रात दशरथ गायकवाड ने शिवाजी और उनकी पत्नी सुरेखा पर फायरिंग कर दी। इस घटना में शिवाजी जाधव को एक गोली लगी, जबकि सुरेखा जाधव को तीन गोलियां लगीं। सुरेखा की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को तुरंत इलाज के लिए सोलापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इलाके से सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दशरथ के दोस्तों और रिश्तेदारों का पता लगाने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
सोलापुर के पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी ने बुधवार को घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने क्षेत्र का निरीक्षण करने और आरोपितों की तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की। कुलकर्णी ने कहा, आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की गहन जांच चल रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव