बांदीपुरा में भारी बारिश के कारण बाढ़, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

बांदीपुरा, 15 अगस्त (हि.स.)। बांदीपुरा में गुरुवार को भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया है। बाढ़ के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा है। बादल फटने और भारी बारिश के कारण एरिन दर्दपोरा के कुंदरी नाले में पानी का एक बड़ा प्रवाह हुआ। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पजलपोरा, शेखपाल, बरजुल्ला, पंजीगाम और अन्य बस्तियों से भी अचानक बाढ़ आने की सूचना मिली है।

हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन संपत्ति को नुकसान पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि फसल का नुकसान बहुत बड़ा होने वाला है क्योंकि पानी धान के खेतों में बहने लगा है। बरजुल्ला गांव के यासिर रफीक ने कहा कि सबसे बुरा हुआ है कि पानी किनारों से बहकर गांवों में घुस गया है। बरजुल्ला और पंजीगाम जैसे निचले इलाकों के कई गांव खतरे में हैं, क्योंकि सुबह रिश कुल नदी टूट गई थी। यासिर ने कहा कि अचानक आई बाढ़ ने फसल को बहुत नुकसान पहुंचाया है, साथ ही सड़क और पानी की पाइपें बह गई हैं और सड़क किनारे खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को स्थिति को और खराब होने से बचाने के लिए आपदा प्रबंधन टीमों को तैनात करना चाहिए क्योंकि तटबंध टूटने के कगार पर है, जिससे सभी बस्तियां खतरे में हैं। कई जगहों पर पानी गांवों में घुसता हुआ देखा गया है और सड़कें और लॉन जलमग्न हो गए हैं।

इस बीच अचानक आई बाढ़ के कारण गुरेज-बांदीपुरा रोड के पास चंदाजी के पास भूस्खलन भी हुआ, जिसके चलते प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सड़क को बंद कर दिया है। एडीसी बांदीपुरा ने पुष्टि की कि सुबह भारी बारिश के बाद कुछ इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति थी। उन्होंने कहा कि स्थिति पर नज़र रखी जा रही है और टीमें नुकसान का आकलन कर रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता / सुनीत निगम

   

सम्बंधित खबर