उपराज्यपाल ने गोल मार्केट में निर्माणाधीन संग्रहालय के सुधार कार्यों की समीक्षा की
- Admin Admin
- Nov 05, 2024
नई दिल्ली, 5 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने यहां प्रतिष्ठित गोल मार्केट में चल रहे सुधार कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गोल मार्केट में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी ) देश की सफल महिलाओं को समर्पित एक संग्रहालय बना रही है ।
उन्होंने बताया कि भवन नें टूटे - फूटे ढांचे का नवीनीकरण कार्य जोरों पर चल रहा है तथा मेहराबों और बाहरी वास्तुकला ने आकार लेना शुरू कर दिया है ।
उपराज्यपाल ने बताया कि एक दशक से अधिक समय से उपेक्षा की स्थिति में पड़ा गोल मार्केट देश की समृद्ध विरासत और औपनिवेशिक युग के बाद से दिल्ली के विकास का प्रामाणिक दस्तावेज है।
उन्होंने बताया कि एनडीएमसी द्वारा विकसित की जा रही यह परियोजना, विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भारतीय महिलाओं के योगदान को सम्मानित करने वाला अपनी तरह का पहला संग्रहालय होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि पुनर्विकसित यह गोल मार्केट अगले साल तक दिल्ली के लोगों के लिए खुल जाएगा।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी