कानपुर: वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार

कानपुर,18 नवम्बर(हि.स.)। महाराजपुर थाने की पुलिस टीम ने वाहनों एवं पम्पिंग सेट से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए सोमवार को तीन सदस्यों को सैबसी से मंगतखेड़ मार्ग से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने गिरोह के कब्जे से डीजल चोरी करने उपकरण, बीस लीटर की प्लास्टिक की पिपिया, मोबाइल, मोटर साइकिल, तीन तमंचे और कारतूस बरामद किया है। पुलिस टीम तीनों को खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में महाराजपुर थाना क्षेत्र के रहनस गांव निवासी सत्यम शुक्ला उर्फ बुद्धी पुत्र ओमकार शुक्ला, इसी गांव का निवासी प्रियांशु शुक्ला उर्फ पप्पू शुक्ला, अरिमरदन है। तीनों के खिलाफ इससे पूर्व भी आपराधिक मुकदमे दर्ज है। सत्यम शुक्ला के खिलाफ 6 मुकदमे, प्रियांशु शुक्ला के खिलाफ 5, अरिमर्दन सिंह के खिलाफ 3 आपराधिक मुकदमे दर्ज है।

बीते काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि वाहनों से डीजल चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। गिरोह के खुलासे के लिए पुलिस टीम को लगाया गया था। अभियान के तहत पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया और तीनों के कब्जे से पेचकस, पलाश, तीन पाइप, प्लास्टिक की पिपिया, तीन तमंचा, एक मोटर साइकिल, कारतूस बरामद किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर