-5100 किलो गोबर से बनाया, 36 फीट
का गोवर्धन महाराज, महाआरती के लिए 31 थाल सजाए
सोनीपत, 2 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत
के प्रमुख मंदिरों सहित विभिन्न स्थानों पर गोवर्धन पूजा कर अन्नकूट महोत्सव मनाया
गया। शहर में कई जगह भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भगवान गोवर्धन
की विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रसाद का वितरण किया गया। कुंडली स्थित श्री अग्रसेन
धाम में 5100 किलो गोबर से बने 36 फुट के गोवर्धन महाराज की पूजा-अर्चना कर 31 थालों
से महाआरती की गई।
शहर
के ककरोई चौक स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, महावीर कॉलोनी के सिद्धपीठ श्री लक्ष्मीनारायण
बालाजी मंदिर, नरेंद्र नगर के शिव मंदिर, रोहतक रोड पर गुड़ मंडी बाजार में शिव सेवा
समिति और श्री श्याम मंदिर सोनीपत धाम सहित विभिन्न स्थानों पर भी गोवर्धन पूजा महोत्सव
मनाया गया और भंडारे का आयोजन किया गया। कुंडली के श्री अग्रसेन धाम में गोवर्धन पूजा
महोत्सव पर संकीर्तन कर भंडारे का आयोजन हुआ, जहां 36 फीट ऊंचे गोवर्धन महाराज की प्रतिमा
एक ऊंची पहाड़ी पर स्थापित की गई।
अग्रसेन
धाम के प्रधान राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी श्रद्धालु भगवान
गोवर्धन की पूजा कर श्री बांके बिहारी जी के दर्शन कर रहे हैं। सोनीपत और अन्य जिलों
से आए श्रद्धालु गोवर्धन महाराज की परिक्रमा कर पूजा-अर्चना में शामिल हुए। गोवर्धन
महाराज के संपूर्ण स्वरूप को तैयार करने में कारीगरों को 108 घंटे का समय लगा और सात
दिनों तक यहां पूजा-अर्चना और भोग अर्पण किया जाएगा।
लक्ष्मीनारायण
मंदिर में आयोजित गोवर्धन पूजा में भाजपा नेता और मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार
राजीव जैन ने अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया। राजीव जैन ने अपने संबोधन में कहा कि गोवर्धन
पूजा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। यह पर्व जीवन में नई ऊर्जा का संचार करता है
और गोवंश एवं प्रकृति के संरक्षण का प्रतीक भी है। अन्नकूट महोत्सव के माध्यम से समाज
में भाईचारे का संदेश प्रसारित होता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना