चंडीगढ़, 13 नवंबर (हि.स.)। अकाली दल के साथ विवाद के चलते सुर्खियों में तख्त श्री दमदमा साहिब तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के आग्रह पर केंद्र सरकार ने बुधधार काे उनकी जेड श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली है। जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने कुछ समय पहले केंद्र को पत्र लिखकर सुरक्षा वापस लेने का आग्रह किया था।
अब जत्थेदार हरप्रीत सिंह की सुरक्षा में सिर्फ पंजाब पुलिस के जवान ही तैनात रहेंगे। पहले उनकी सुरक्षा में केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात थे। ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सुरक्षा में करीब 20 कर्मचारी तैनात थे, जो अब कम कर दिए गए हैं। ज्ञानी हरप्रीत सिंह को केंद्र सरकार ने दो साल पहले जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। हालांकि तब भी ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सुरक्षा दिए जाने का विरोध किया था। उनके मना करने के बाद भी केंद्र सरकार ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सुरक्षा में छह जवान भेज दिए हैं। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने केंद्र को सुरक्षा के लिए मना करते हुए कहा था कि श्री अकाल तख्त साहिब को उनकी तरफ से दिए गए सम्मान के लिए वह धन्यवाद करते हैं, लेकिन इसकी कोई भी जानकारी नहीं है कि इंटेलिजेंस के पास उनके लिए क्या इनपुट है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा