नवी मुंबई के घनसोली डिपो में एनएमएमटी की चार बसें जलकर राख

मुंबई, 04 जून (हि.स.)। नवी मुंबई के घनसोली डिपो में बुधवार सुबह करीब 7 बजे अचानक लगी आग में एनएमएमटी की चार बसें जलकर राख हो गईं। इसमें तीन डीजल बसें और एक इलेक्ट्रिक बस शामिल है। फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है।

नवी मुंबई नगर निगम के परिवहन महाप्रबंधक योगेश कडुस्कर ने बताया कि घनसोली डिपो में डीजल बस 28 मई से मेंटेनेंस के लिए खड़ी थी। आज इस बस में अचानक आग लग गई। कुछ ही समय में इस बस में लगी आग ने पास खड़ी अन्य चार बसों को चपेट में ले लिए। इसके कारण कुल चार बसें आग में जलकर खाक हो गईं। योगेश कडुस्कर ने बताया कि बस में आग लगने के वास्तविक कारणों की छानबीन इंजीनियरिंग विभाग से कराई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर