
सहारनपुर, 21 मार्च (हि.स.)। सहारनपुर में एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। युवती की स्कूटी गुरुवार शाम को विश्वकर्मा चौक के पास खड़ी मिली है। परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, युवती की स्कूटी विश्वकर्मा चौक पर मिलने के बाद से ही उसकी तलाश की जा रही है। इसके लिए पुलिस की दो टीमें बनाई गई हैं। युवती के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की जा रही है, साथ ही चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
मोहल्ला शारदानगर की रहने वाली युवती का पड़ोस के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग था। दोनों के परिवारों का भी एक-दूसरे के घर आना-जाना था। पुलिस जांच में सामने आया कि लापता होने से पहले युवती ने अपने प्रेमी को एक मैसेज भेजा था।
प्रेमी ने पुलिस को बताया कि युवती ने उसे मिलने बुलाया था। वह दोनों गंगोह रोड स्थित म्हाड़ी गए थे। जहां युवती ने उससे शादी करने की बात कही। लेकिन प्रेमी ने मना कर दिया। कहा कि पहले पढ़-लिखकर कुछ बन जाना चाहिए। इसके बाद युवक ने युवती को घर छोड़ दिया था।
प्रेमी के मुताबिक, युवती ने दोपहर में उसे मैसेज किया था कि वह शाम चार बजे जिम जाएगी। इसके बाद युवती ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। उसी दिन से युवती का कोई सुराग नहीं लगा है। परिजनों ने जब उसकी तलाश शुरू की तो उसकी स्कूटी विश्वकर्मा चौक पर खड़ी मिली, लेकिन युवती का कोई पता नहीं चला।
युवती के परिजनों ने प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उसे युवती के लापता होने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, पुलिस जांच में प्रेमी अपने घर पर मिला। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन फिलहाल कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
जांच में ये भी सामने आया कि युवती सोशल मीडिया पर कई अकाउंट्स चला रही थी। पुलिस उसकी कॉल डिटेल और सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच कर रही है। इसके आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा। पुलिस कॉल डिटेल के आधार पर कईयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / MOHAN TYAGI