आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

आगरा, 09 दिसंबर (हि.स.)। खेरिया एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और सुरक्षा जांच एजेंसिया पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं। पुलिस धमकी देने वाले की तलाश में जुटी हुई है।

एसीपी मयंक तिवारी ने सोमवार को यह बताया कि एयरपोर्ट प्रशासन को आज सुबह एक धमकी भरा ईमेल मिला है। इसमें कहा गया है कि एयरपोर्ट परिसर के बाथरूम में बम रखा गया है। ऐसी खबर मिलते ही पुलिस और एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और बम निरोधक दल ने एयरपोर्ट की गहन जांच की, लेकिन कोई भी समान नहीं मिला है।

एयरपोर्ट के निदेशक योगेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि दो घंटे तक एयरपोर्ट परिसर में गहनता से छानबीन की गई है। किसी भी प्रकार का कोई भी वस्तु नहीं पायी गई है। एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी ईमेल से भेजने वाले की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर