रामनवमी रथयात्रा को लेकर एसपी ने आयोजकों के साथ की बैठक,जानकारी लेने के बाद दिए कई निर्देश
- Admin Admin
- Apr 01, 2025

अररिया 01 अप्रैल(हि.स.)।
फारबिसगंज में 05 अप्रैल को निकलने वाले श्रीरामनवमी रथयात्रा जुलूस को लेकर बुधवार को एसपी अंजनी कुमार ने अररिया समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में आयोजन कमिटी के साथ बैठक की।
एसपी कार्यालय पहुंचे आयोजन समिति के सदस्यों से एसपी ने जुलूस को लेकर रूट चार्ट सहित विधि व्यवस्था को लेकर कई अहम जानकारी लेने के साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।फारबिसगंज में होनेवाली रामनवमी रथ यात्रा को लेकर समिति के सदस्यों ने एसपी को ज्ञापन भी सौंपा।वही आयोजक समिति के सदस्यों ने एसपी से 05 अप्रैल के रामनवमी रथयात्रा जुलूस को लेकर पुलिस अधिकारियों और बलों के साथ महिलाओं की भागीदारी को लेकर अधिक से अधिक संख्या में महिला पुलिस अधिकारी और बलों की प्रतिनियुक्ति की मांग की।आयोजन समिति के सदस्यों ने एसपी को विधि व्यवस्था,रुट चार्ट,रथ यात्रा के दौरान बजने वाले गानों की सूची सहित आकी अन्य जानकारियां भी दी।
मौके पर आयोजन समिति के प्रमुख मनोज सोनी,मीडिया प्रभारी अविनाश कन्नौजिया अंशु,सह कोषाध्यक्ष प्रेम केशरी,आयुष कुमार कालू एवं बिट्टू साह मौजूद थे ।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर