श्रीकोलायत के श्री कपिल मुनि के तपोस्थली पर कार्तिक पूर्णिमा पर मेले काे बनाएंगे भव्य

बीकानेर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम राजस्थान के हरिद्वार कहे जाने वाले श्रीकोलायत के श्रीकपिल मुनि के तपोस्थली पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हर वर्ष मेला लगता है। इसी कड़ी में व्यवस्थाओं का जायजा लेने कार्यकर्ताओं एवं प्रशासन के साथ मेले वाले स्थान पर श्रीकाेलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने पहुंच कर मुख्य घाट पर सफाई अभियान को लेकर निरीक्षण किया और भामाशाहों का आभार जताया। इस दौरान पंच मंदिर सहित सभी जगह पर रोशनी की व्यवस्था की और साफ सफाई और साज सजावट करने का निर्देश दिए।

कोलायत मेले को लेकर एक स्थानीय स्तर पर कमेटी बनाने के निर्देश दिए, जो कोलायत मेले को लेकर कार्य करेगी। मेले को लेकर प्रशासन, भामाशाहों और ग्रामीणों के सहयोग से कोलायत मेले को भव्य बनाया जाएगा, जिससे आने वाले यात्रियों को आस्था की डुबकी लगाने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो। इसके लिए प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक के बाद मेले को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर