राष्ट्रीय खेलों में हिसार की मधु के रजत पदक जीतकर घर लौटने पर किया भव्य स्वागत

हिसार, 8 फरवरी (हि.स.)। 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत योगासन खेल का आयोजन

हाल ही में अलमोड़ा के देवकी नंदन बहुगुणा स्टेडियम में किया गया। इसका शुभारंभ उत्तराखंड

की खेल मंत्री रेखा आर्य ने किया। योगासन खेल में देश भर से 171 खिलाड़ियों, 47 टेक्निकल

ऑफिसियल, टीम कोच तथा टीम मैनेजर ने भाग लिया। हरियाणा राज्य से योगासन भारत के महासचिव तथा हरियाणा योगासन खेल संघ के अध्यक्ष

डॉ. जयदीप आर्य के मार्गनिर्देशन में 17 खिलाड़ियों, 2 टीम कोच एवं 2 टीम मैनेजर ने

भाग लिया।

हरियाणा राज्य की टीम 1 गोल्ड, 3 सिल्वर तथा 2 ब्रोंज मैडल जीतकर ओवरऑल दूसरे

स्थान पर रहीं। आर्टिस्टिक पेयर में गुंजन यादव व कुसुम ने गोल्ड मैडल, रिदमिक पेयर

में देवी व भतेरी ने ब्रोंज मैडल, आर्टिस्टिक सिंगल में देवी ने सिल्वर मैडल, आर्टिस्टिक

ग्रुप में देवी, भतेरी, दिया, मनीषा व मधु ने सिल्वर मैडल, आर्टिस्टिक पेयर पुरुष वर्ग

में अभिषेक व कमल ने ब्रोंज मैडल तथा आर्टिस्टिक ग्रुप में कमल, अभिषेक, अर्जुन, ऋषभ

तथा रोहित ने सिल्वर मैडल जीतकर अपना लोहा मनवाया।

हिसार की मधु ने आर्टिस्टिक ग्रुप योगासन इवेंट में रजत पदक जीतकर घर लौटने

पर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, हिसार एवं पतंजलि योग समिति, हिसार द्वारा उनका भव्य

स्वागत किया गया एवं प्रोत्साहन राशि के रूप में 2100 रूपये पतंजलि योग समिति, हिसार

द्वारा एवं 3100 रूपये योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, हिसार की ओर से भेंट प्रदान की गई। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के राज्य प्रभारी ईश कुमार आर्य, जिला प्रभारी

डॉ. मुकेश कुमार, योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, हिसार के अध्यक्ष अजय ऐलावादी, सचिव अनुज

कौशिक, संयुक्त सचिव कविता, राहुल, रेखा सहित मधु के परिजन व पड़ोसी अशोक वशिष्ठ, नरेंद्र

सिंह भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर