महाकुंभ भगदड़ की घटना पर पर्दा डालने की हो रही कोशिशः जया बच्चन
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
नई दिल्ली, 3 फ़रवरी (हि.स.)। समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सदस्य एवं फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन ने आरोप लगाया कि महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना पर पर्दा डालने की कोशिश हो रही है।
जया बच्चन ने साेमवार काे संसद परिसर में मीडियाकर्मियों से कहा कि महाकुंभ में गरीबों और आम आदमी की कोई सहायता नहीं की जा रही है और न ही उसके लिए कोई व्यवस्था की जा रही है। बच्चन ने आरोप लगाया कि भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के शवों को नदी में फेंक दिया गया है, जिससे जल प्रदूषित हो गया है।
उल्लेखनीय है कि सपा महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना को जोर-शोर से उठा रही है। मेला प्रशासन के मुताबिक भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई और 60 के करीब लोग घायल हैं। जया बच्चन ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार आंकड़े छिपा रही है।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा