बिना अनुमति पेड़ काटने के दोषी अधिकारी-कर्मचारियों को निलंबित किया जाएगा

जयपुर, 01 अगस्त (हि.स.)। पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि पंचायत समिति बामनवास परिसर के पेड़ों को बिना प्रशासन की अनुमति के काटने के जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निलंबित किया जाएगा।

दिलावर ने पंचायत समिति बामनवास की कुछ ग्राम पंचायतों द्वारा विभिन्न मदों में स्वीकृत कार्यों में अनियमितता की शिकायतों की भी एक महीने में जांच कर नियमानुसार कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।

दिलावर प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि बामनवास पंचायत समिति परिसर में पेड़ काटने की अनुमति मांगी गई थी लेकिन अनुमति नहीं मिलने के बावजूद पेड़ों को काट दिया गया। चुरैल के 9 पेड़ काटे गए, सिरस के 7, नीम के 3, अरडू के 2 तथा शीशम के 1 पेड़ को बिना अनुमति के काटा गया है।

इससे पहले सदस्य इन्द्रा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में पंचायतीराज मंत्री ने सदन को अवगत कराया कि पंचायत समिति बामनवास द्वारा पंचायत समिति एवं अन्य मद में स्वीकृत कार्यों में से कुछ ग्राम पंचायतों में अनियमितता की शिकायत प्राप्त हुई है, जिसकी 1 माह में जांच करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति बामनवास परिसर के पेड़ों की 60 हजार रुपये की राशि राजकोष में जमा हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप / पवन कुमार श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर