गुरुग्राम के राम अवतार गर्ग ने संभाला डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ के चेयरमैन का पदभार
- Admin Admin
- Jun 12, 2025

चंडीगढ़, 12 जून (हि.स.)। गुरुग्राम के राम अवतार गर्ग ने गुरुवार को पंचकूला में हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड
के चेयरमैन का पदभार संभाल लिया है। गर्ग ने भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली और हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा की उपस्थिति में अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने से पहले राम अवतार गर्ग ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की।
इस माैके पर गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी, मंत्री अरविंद शर्मा और भाजपा ने उन पर जो विश्वास जताया है तथा जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, उसे वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी निभाने का प्रयास करेंगे। गर्ग पिछले काफी लंबे समय से समाज सेवा और शैक्षणिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। गर्ग गुरुग्राम के सिद्धेश्वर स्कूल एवं सिदेश्वर मंदिर सभा से अध्यक्ष के रूप में भी लंबे समय से कार्य कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक के तौर पर भी उन्हें समय समय पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई, जिन्हें राम अवतार गर्ग ने बखूबी निभाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा