महाराष्ट्र: धनगर आरक्षण के लिए आन्दोलन, प्रदर्शनकारी मंत्रालय में लगाई गई सुरक्षा जाली पर कूदे
- Admin Admin
- Oct 08, 2024
मुंबई, 08 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र में धनगर समाज को आदिवासी कोटे में शामिल कर आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को आंदोलन किया।प्रदर्शनकारी मंत्रालय में लगाई गई सुरक्षा जाली पर कूद गए, जिसके बाद मंत्रालय में हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मियों ने आंदोलनकारियों को हिरासत में ले लिया है।
दरअसल, राज्य सरकार ने धनगर समाज की ओर से आदिवासी कोटे से आरक्षण दिए जाने की मांग किये जाने के बाद इसका अध्ययन करने के लिए डॉ. सुधाकर शिंदे की अध्यक्षता में एक सदस्यीय समिति का गठन किया था। इस समिति ने सोमवार को एक हजार पन्ने की रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी। इसी रिपोर्ट को लेकर आज कैबिनेट की बैठक में चर्चा होने वाली थी लेकिन आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तबीयत खराब हो जाने के बाद कैबिनेट की बैठक रद्द कर दी गई थी। इससे धनगर आरक्षण की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने आक्रामक रुख अपनाया और सीधे मंत्रालय में लगी सुरक्षा जाली पर कूद कर आंदोलन करने लगे। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर ड्राईव पुलिस को सौंप दिया है।
-------------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव