पीयू में तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की 5, 12 और 24 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के कार्यक्रम में परिवर्तन
- Admin Admin
- Dec 05, 2024
जौनपुर ,05 दिसंबर (हि.स.)। पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 की बीए, बीएससी प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की 5, 12 और 24 दिसंबर को होने वाली सेमेस्टर परीक्षा के कार्यक्रम में परिवर्तन किया है। इस संबंध में गुरुवार को हिन्दुस्थान समाचार से दूरभाष पर बात करते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद सिंह ने बताया कि बीए प्रथम सेमेस्टर संस्कृत की 5 दिसंबर को प्रथम पाली में सुबह 8 से 10 बजे तक होने वाली परीक्षा अब 6 दिसंबर को दोपहर 2 से 4 बजे तक होगी।
उन्होंने बताया कि बीएससी तृतीय सेमेस्टर गणित की 12 दिसंबर को द्वितीय पाॅली में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होने वाली परीक्षा अब 16 दिसंबर को तृतीय पाली में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक होगी। बीए पंचम सेमेस्टर दर्शनशास्त्र की 24 दिसंबर को तृतीय पाॅली में 2 बजे से 4 बजे तक होने वाली परीक्षा अब 26 दिसंबर को द्वितीय पाॅली में सुबह 11 बजे से एक बजे तक होगी।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा के साथ ही प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी कराई जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन इसी सप्ताह परीक्षकों की सूची जारी करने की तैयारी में है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध जौनपुर और गाजीपुर के 586 महाविद्यालयों की सेमेस्टर परीक्षाएं तीन दिसंबर से शुरू हो गई हैं। विश्वविद्यालय ने एक जनवरी तक सेमेस्टर परीक्षा कराने के लिए कार्यक्रम जारी किया है। परीक्षक सेमेस्टर परीक्षा के बीच समय निकाल कर प्रैक्टिकल परीक्षाएं करा सकेंगे। विषयवार परीक्षकों की सूची तैयार कराई जा रही है।
परीक्षा के लिए जौनपुर में 165 और गाजीपुर जिले में 214 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर स्नातक के 97,656 छात्र और 1.42 लाख छात्राएं, स्नातकोत्तर में 16,118 छात्र और 35,757 छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रही हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम में 18 दिसंबर तक अधिकतर बड़ी परीक्षाएं खत्म हो जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद सिंह का कहना है कि प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए परीक्षकों की सूची तैयार की जा रही है। सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी करने के साथ ही उसे कॉलेजों को भी भेज दिया जाएगा। 50 फीसदी परीक्षा खत्म होने के बाद मूल्यांकन भी शुरू कराने की तैयारी चल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव