धान की फसल खराब होने पर बुजुर्ग महिला ने जहर खाकर दे दी जान
- Admin Admin
- Nov 28, 2024
-फसल खराब देख खेत में ही खाया जहर, परिजनों में मचा कोहरामहमीरपुर, 28 नवम्बर (हि.स.)। राठ कोतवाली क्षेत्र के बहपुर गांव में स्थित अपने खेतों में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते 60 वर्षीय एक महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। घटना की जानकारी लगते ही मृतक महिला के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा गुरुवार को मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार राठ कोतवाली क्षेत्र के बहपुर गांव की निवासी 60 वर्षीय महिला राजकुमारी पत्नी सोहनलाल ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते अपने खेत में जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जान दे दी। जब परिजनों ने महिला राजकुमारी को खेत में अचेतावस्था में पड़ा हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए। जिसके बाद मौके पर मौजूद परिजन महिला राजकुमारी को आनन फानन में इलाज हेतु राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि मृतका राजकुमारी के पास दो बीघा कृषि भूमि थी जिसमें वह खेती किसानी पर अपने परिवार का भरण पोषण करती थी। परिजनों ने बताया कि बताया राजकुमारी ने इस बार अपने खेतों में धान की फसल बोई हुई थी जो कि पूरी तरह से नष्ट हो गई थी। बताया कि कल बुधवार को महिला राजकुमारी खेत में पलेवा करने के लिए गई हुई थी तभी वहां पर उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। वहीं अचानक हुई इस घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है तथा मृतक महिला के पुत्र दर्शन और सचिन सहित अन्य सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर रामआसरे सरोज ने गुरुवार को बताया कि मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है तथा मामले में आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा