शारदीय नवरात्र: सप्तमी तिथि पर दुर्गा पूजा पंडालों में उमड़ी भीड़

वाराणसी के सजे दुर्गा पूजा पंडाल: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी, 09 अक्टूबर (हि.स.)। काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ की नगरी में तीन दिवसीय दुर्गा पूजा शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि बुधवार शाम से शुरू हो गई। नवरात्र की षष्ठी तिथि की देर शाम जिले के सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा सहित अन्य देवताओं की मूर्तियों में विधिवत मंत्रोंच्चार,हवन पूजन के बाद प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान घट स्थापन और बोधन, आमंत्रण व अधिवास आदि अनुष्ठान बंगीय पूजा पंडालों में सम्पन्न हुआ। इसी के साथ पूजा पंडालों के पट आमजन के लिए खुल गए। पंडालों में ढाक के डंके की गूंज के बीच लोग सपरिवार मां दुर्गा का दर्शन पूजन करने पहुंचने लगे। पूजा पंडालों की भव्यता और आसपास बिजली की रंगीन लतरों से सजावट के चलते सड़कों पर इंद्रधनुषी रंग बिखर गए। झालरों से जगमग सड़क और गलियों में लोग सेल्फी भी लेते दिखे। लहुराबीर स्थित हथुआ मार्केट,सनातन धर्म इंटर ​कालेज,जगतगंज विजेता स्पोर्टिग क्लब,मछोदरी,सोनारपुरा,जंगमबाड़ी,शिवपुर स्थित मिनी स्टेडियम,पांडेयपुर,अर्दली बाजार स्थित पंडालों में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। हथुआ मार्केट के प्रीमियर बॉयज क्लब ने पंडाल को चौबेपुर उमरहा स्थित स्वर्वेद मंदिर की अनुकृति बनाई है। इसी तरह नई सड़क स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज में बने पंडाल को जयपुर के प्रसिद्ध शीश महल जैसा बनाया गया है। पंडाल में बाबा विश्वनाथ पर आधारित शो लोगों में आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। मछोदरी स्थित पंडाल को उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है। शिवपुर मिनी स्टेडियम में श्री श्री दुर्गा पूजा समिति ने वृंदावन में बने प्रेम मंदिर के तर्ज पर पंडाल बनाया है। यहां पंडाल की ऊंचाई 80 फीट और चौड़ाई 120 फीट है। पंडाल में 15 फीट ऊंची शान्त मुद्रा में मां दुर्गा की प्रतिमा लोगों को खूब भा रही है।

समिति के संगठन मंत्री रोहित केशरी ने बताया कि पंडाल के मुख्य द्वार पर भगवान कृष्ण द्वारा गोपियों के संग रास रचाने का दृश्य श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींच रहा है। इस पंडाल में प्रतिदिन लगभग डेढ़ से दो लाख दर्शनार्थी दर्शन करने आ रहे है। जिनकी सुरक्षा के लिए पंडाल के चारों तरफ 25 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बाउंसर व समिति के 60 से 70 वालंटियर लोगों की सुरक्षा में तैनात है। प्रथम दिवस देर शाम डांडिया का कार्यक्रम है । अष्टमी व नवमी को समिति की ओर से देवी जागरण कराया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर